Nirog Bharat
Detailed information about the Naturopathy/Health Camp
Naturopathy is the art of leading a healthy lifestyle by inculcating healthy habits in our daily routine. This traditional technique not only cures the ailments but also ensures a strong and glowing body. The four principal techniques used in this system are water, mud, food and massage therapies.
Naturopathy is the process of curing diseases without the use of medicines. The system integrates the mental, physical and spiritual aspects of one’s natural constitution. This traditional science technique has the ability to cure and prevent certain diseases and ailments. This technique removes the intoxicants that are the major cause of diseases. In this camp, you will learn the natural processes where the body is treated holistically and simultaneously.
The Naturopathy Camp organized at Dhyan Mandir Ashram in Rishikesh includes a number of treatments like Jal Neti, Vaman { vomiting action with medicated water } , Steam Bath, Mud Bath to resolve your age old diseases like Obesity, Stomach issues, Nervous disorders etc. and introduces simple treatments to these ailments.
Upcoming Camp Details
Yoga & Naturopathy Treatment & Yoga Workshop
देहरादून एवं ऋषिकेश में प्राकृतिक चिकित्सा एवं योग शिविर का
भव्य आयोजन की विस्तृत जानकारी पढ़े ।
23 से 29 मार्च देहरादून
04 से 08 अप्रैल हस्तिनापुर ( लोकल कैंप )
12 से 18 अप्रैल देहरादून
21 से 27 अप्रैल देहरादून
06 से 12 मई ऋषिकेश
15 से 21 मई ऋषिकेश
24 से 30 मई ऋषिकेश
02 से 08 जून ऋषिकेश
11 से 17 जून ऋषिकेश
20 से 26 जून ऋषिकेश
लगातार शिविर करने वालों का उपचार निरन्तर चलता रहेगा
इस शिविर में मोटापा , ब्लड प्रेशर, कब्ज, गैस, एसीडिटी, मधुमेह, शुगर, जोड़ों में दर्द, गठिया, जुकाम , खांसी, दमा , चर्म रोग, मानसिक समस्या, गर्भाशय की रसौली , नाडियों की कमजोरी, पेट के सभी रोग आदि और भी अनेकों शारीरिक व मानसिक समस्याओं के उपचार के साथ साथ प्राकृतिक व दवामुक्त जीवन का आनन्द लेने के लिए शिविर में अवश्य भाग लें ।
शिविर की गतिविधियां-
• प्रातः – शारीरिक व मानसिक समस्याओं के आधार पर सूक्ष्म व्यायाम , आसन , प्राणायाम , ध्यान व हास्य चिकित्सा
• शरीर शुद्धि के लिए – जल नेति– तेल नेति , रबर नेति , सूत्र नेति , धौति क्रिया औषधियुक्त जल से कुंजर क्रिया
• पेट व अन्य विकारों के लिए – पेट पर गर्म या ठंडी मिट्टी की पट्टी
• आंतों की शुद्धि के लिए – विभिन्न प्रकार की वनस्पति व औषधियुक्त एनिमा
• गुप्त रोग/ लीवर रोग/, गुर्दे के रोग/, कमर दर्द/ आदि के लिए – कटिस्नान
• सम्पूर्ण शरीर को विष मुक्त व रोम क्षिद्रों को शुद्ध करने के लिए – सूर्य स्नान या सर्वांग भाप स्नान
रोग – मोटापा , आलस्य , अनिद्रा , डिप्रेशन व त्वचा रोगों को दूर करने सम्पूर्ण शरीर पर औषधी युक्त मिट्टी का लेपन
• जोड़ों के दर्द के लिए विभिन्न उपचार
• रोग निवारक आदर्श भोजन
• वनस्पति यज्ञ चिकित्सा
• रोग निवारक यज्ञ
• ज्ञानवर्धन के लिए स्वास्थ्य, चिकित्सा व आध्यात्म पर व्याख्यान
और भी आवश्यकता के अनुसार प्राकृतिक चिकित्सा विधि अपनायी जायेंगीं I
अपने साथ निम्नलिखित चीज़ो को अवश्य लाये –
• आधार कार्ड फोटो स्टेट
• दो सफेद रुमाल
• दो तौलिए- एक छोटा व एक बड़ा
• चादर बिछाने के लिए
• एक कम्बल
• फुल निक्कर मिट्टी लेप लगाने के लिये
• एक सूती दुपट्टा या धोती सिकाई के बाद लपेटने के लिए
• एक या दो जोड़ी सफेद वस्त्र : पुरुष धौती कुर्ता या कुर्ता पजामा व माता बहने सफेद सूट यज्ञ चिकित्सा के समय पहनने के लिए अवश्य लाएं
• महिलायें 2 गाउन मिट्टी लेपन व चिकित्सा के लिए ये सभी वस्तुएं चिकित्सा , उपचार के लिए हैं अवश्य ही लानी हैं ।
निर्धारित की गई तिथियों में से आप सुविधानुसार तिथि निर्धारित करके पंजीकरण की औपचारिकता शीघ ही पूर्ण करें एक दिन पहले शाम 3 से 4 बजे तक शिविर स्थल पर पहुंचें । यह कार्यक्रम शिविर के अंतिम दिन प्रातः 10 बजे समाप्त होगा ।
शिविर स्थान पूरा पता –
1) वैदिक साधन आश्रम ( तपोभूमि ) मंगलूवाला , खलंगा रोड , तिब्बती कॉलोनी से आगे , नालापनी
देहरादून 248008 (उत्तराखण्ड )india
2) ध्यान मंदिर आश्रम श्यामपुर बाईपास , लक्कड़ घाट , ऋषिकेश उत्तराखंड
स्वास्थ्य व आध्यात्मिक शिविर से संबंधित किसी भी जानकारी के लिए
पंजीकरण के लिए
WhatsApp +91 7500191719 , 7017187173, 9528200426
व्हाट्सप पर पूरा पता समस्या लिखकर भेजे ।
Website : www.nirogbharat.co
Mail : nirogbharat@gmail.com
शिविर के नियम –
• अपने साथ गहने, आभूषण आदि कीमती सामान न लाये
• सिगरेट, तम्बाकू, गुटखा या किसी भी प्रकार के नशीले पदार्थ शिविर में न लाये
• अपने साथ किसी भी प्रकार की खाने पीने की वस्तुये न लाये चेकिंग के समय निकाल दी जाएंगी ।
• बारिश के दिनों में छाता अवश्य लाये।
• शिविर के दौरान किसी भी प्रकार की राजीनीति , किसी भी कम्पनी , संस्था , प्रान्तवाद , जातिवाद , मत आदि का प्रचार न करें शिविर शिविर के नियमों का पालन पूर्ण निष्ठा , पवित्रता के साथ करें । यदि आपके पास समाज के उपयोगी कोई विशेष ज्ञान है तो आप हमसे पहले परामर्श करें यदि हम उचित समझेंगे तो आपको सेवा का अवसर देंगे । आप अपने स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान दें । आप कितने लोग आ रहे हैं हमें शीघ्र ही सूचित करें ।
7 दिवसीय भोजन , आवास व चिकित्सा शुल्क मात्र 15000/₹ है । आप पंजीकरण हेतु अग्रिम 4000 /₹ जो कि { Non refundable } है जमा करके अपना रजिस्ट्रेशन शीघ्र करवाएं । ताकि हम आपकी उचित व्यवस्था कर सकें|
रजिस्ट्रेशन के बाद यदि आप शिविर में भाग नही लेते हैं तो रजिस्ट्रेशन शुल्क वापिस नहीं किया जाएगा |
आप नकद , गूगल पे, फ़ोन पे 7500191719 या इंटरनेट बैंकिंग से शुल्क जमा कर सकते हैं । पेमेन्ट के बाद स्लिप या स्क्रीनशॉट व्हाट्सएप से भेजें । निरोग भारत परिवार आपका हार्दिक स्वागत है ।
Videos
Audios
Arogya Amrit
Arthritis
शरीर शुध्दि कैसे
Our Programs

Guruji Telling About Mud Therapy

Yoga